जालंधर| तहफ्फूज खत्म-ए-नबूवत कॉन्फ्रेंस 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस बारे में अख्तर सलमानी ने बताया कि 19 दिसंबर को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक यह कार्यक्रम होगा। खत्म-ए-नबूवत कुरान और हदीस से प्रमाणित पूरी उम्मत-ए-मुस्लिम का सर्वसहमति विश्वास है। फगवाड़ा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर रविवार को शहर में प्रमुख लोगों के साथ संपर्क अभियान चलाया गया। कॉन्फ्रेंस में विशेष रूप से मौलाना शाह आलम साहब गोरखपुरी (सदर तहफ्फूज खत्म-ए-नबूवत, दारुल उलूम देवबंद) और हजरत मौलाना मुफ्ती अशरफ अब्बास (दारुल उलूम देवबंद) मौजूद रहेंगे।