भास्कर न्यूज | अमृतसर तहसील परिसर में एडवोकेट-डीड राइटरों-अष्टाम वेंडरों के करीब 200 चैंबरों की सुरक्षा भगवान भरोसे रह गई है। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी से लेकर दूसरी सुविधाएं नदारद हैं। 4 दिनों में 3 डीड नदारद के चैंबरों से करीब 1 लाख रुपए की एसी की तारें चोरी कर ले गए। लेकिन इन चोरों का पता पुलिस नहीं लगा पाई है। वसीका नवीस सुनील महाजन, एडवोकेट कुलजीत सिंह, एडवोकेट चरणप्रीत सिंह चावला, वसीका नवीस राजिंदर कुमार, अष्टाम वेंडर अजय कुमार ने बताया कि आए दिन कचहरी में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कचहरी में ही पुलिस चौकी बनी हुई है। लेकिन चोरों पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे। काम करने के बाद अपने घरों को चले जाते हैं। सुबह कचहरी आने पर देखने को मिलता है कि एसी के तार चोरी हो गई हैं। यह तार महंगे होने के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। 1 यूनिट तार करीब 20-25 हजार रुपए की आती है। एडवोकेट महिंदरपाल गुप्ता ने कहा कि प्रशासन-पुलिस की जिम्मेदारी है, परिसर में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम कराए। डीसी से मुलाकात कर जल्द ही पूरे मामले नोटिस में लाएंगे। इस मौके पर डीड राइटर अशोक कुमार, एडवोकेट विकास शर्मा, एडवोकेट सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे। ^एसी के तारों की चोरी के बारे जुबानी तौर पर चौकी में आकर बताया गया। लिखित में कोई शिकायत नहीं दी गई है। फिलहाल, सुरक्षा के मद्देनजर रात में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है। जल्द ही चोरों को काबू कर लिया जाएगा। -करनजीत, चौकी इंचार्ज कोर्ट कांप्लेक्स