लुधियाना| खेड्डां वतन पंजाब दीयां सीजन 3 फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में 14 दिसंबर तक अलग-अलग टूर्नामेंट करवाए जा रहे हैं। इसमें द लेकवुड स्कूल की ताइक्वांडो खिलाड़ी जसरीन कौर ने 24 भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शानदार सफलता हासिल की। साथ में 5 हजार रुपये कैश इनाम भी प्राप्त किया। जसरीन की इस जीत पर डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. रितु भनोट ने उसे बधाई दी और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।