ताजपुर रोड के पास स्थित 66 केवी पॉवरकाम ग्रिड में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में दो बड़े ट्रांसफॉर्मर और अन्य बिजली की तारें जलकर राख हो गईं, जिसके कारण करीब 10 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दूर-दूर तक काले धुएं के बादल और आग की लपटें दिखाई देने लगीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।