ताड़ोकी तक तीनों पैसेंजर ट्रेनों को सातों दिन चलाने की मांग

भास्कर न्यूज | बालोद छत्तीसगढ़ के कोरबा, किरंदुल, बैलाडीला, कच्चे और दल्लीराजहरा जैसे आदिवासी अंचलों से हर साल कोयला और कच्चा लोहा निकलता है। इससे भारत सरकार और राज्य को बड़ी राजस्व आय होती है। इन क्षेत्रों में विकास तेज करने और आम लोगों को बेहतर सुविधा देने की मांग भाजपा नेता मधुकांत यदु ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपकर की है। उन्होंने मंत्री के सामने पांच प्रमुख मांगें रखी। पहली मांग दुर्ग से जगदलपुर तक दोहरी रेल लाइन और उसका विद्युतीकरण करने की है। दूसरी मांग ताड़ोकी से चलने वाली तीनों पैसेंजर मेमू ट्रेनों का सप्ताह के सातों दिन संचालन की जाए। तीसरी मांग पऊवारा-सिकोसा-भैसबोड ़ सेक्शन में दोहरी रेल लाइन बनाने की है। यहां एकल लाइन होने से रोजाना पैसेंजर ट्रेनें देर से चलती हैं। चौथी मांग दुर्ग से चलने वाली सारनाथ, साउथ बिहार, बेतवा संपर्क क्रांति, अजमेर, जम्मूतवी, अमरकंटक ट्रेनों को जगदलपुर से शुरू करने की मांग है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *