तापमान में बढ़ोत्तरी से आगजनी की घटनाओं में वृद्धि
कोतमा। गर्मी का तापमान बढ़ते ही आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आने लगी हैं। रविवार की सुबह नगर के समीपी गांव बुढ़ानपुर में रहने वाले कृषक प्रेमलाल प्रजापति के घर में अचानक आग लगने से घर की छानी, धान, जरूरी दस्तावेज, लकड़ी सहित अन्य घरेलू सामग्री जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने से लगभग 50 हजार के नुकसान की आशंका बताई जा रही है। सूचना पर नगर पालिका के फायर ब्रिगेड अमला एवं स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि प्रेमलाल के घर के समीप ही कुछ कचरा जलाया जा रहा था इस दौरान हवा चलने से आग की लपटे प्रेमलाल के घर तक पहुंच गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए घर की छानी, धान सहित अन्य सामग्री को जला दिया। आग की खबर के बाद गांव में सनसनी फैल गई और भारी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों द्वारा आसपास के हैंड पंप व घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व राजस्व अधिकारी को दिए जाने की तैयारी की जा रही थी।