बिलासपुर के तिफरा स्थित नए बस स्टैंड में नगर निगम ने कार्रवाई की। निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ते ने सुबह से शुरू की गई कार्रवाई में 67 अवैध दुकानों को हटाया। इन दुकानों में भोजनालय, फल और चाय-नाश्ते की दुकानें शामिल थीं। जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने बताया कि यह कार्रवाई बस स्टैंड के सुधार कार्यक्रम का हिस्सा है। बस स्टैंड पहले सीएसआईडीसी के अधीन था। 26 अप्रैल 2022 को इसका आधिपत्य नगर निगम को मिला। दुकानदारों ने नालियों के ऊपर और आवागमन मार्ग पर अवैध कब्जा कर रखा था। इससे वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही थी। कार्रवाई का दुकानदारों ने किया विरोध कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने विरोध किया। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा, सिरगिट्टी टीआई रजनीश सिंह और तिफरा जोन कार्यालय का स्टाफ कार्रवाई में शामिल था। सीएसआईडीसी ने 2022 में अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया था। इस पर वे हाईकोर्ट चले गए। कोर्ट ने अतिक्रमणकारियों से अभ्यावेदन लेकर उचित कार्रवाई के आदेश दिए। जोन कमिश्नर के अनुसार, 8 दुकानदारों ने अभ्यावेदन दिया। इसका निराकरण करने के बाद सभी अवैध कब्जे हटा दिए गए। कार्रवाई के बाद पूरी सड़क बाधामुक्त हो गई है।