तिरुपति बाला जी की रथयात्रा को लेकर शहर में उमंग और श्रद्धा

लुधियाना | भगवान श्री तिरुपति बाला जी की तीसरी रथयात्रा 22 दिसंबर को बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी। इस अवसर पर भावादस और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य विजय दानव को प्रधान संजीव शेरू सचदेवा और उप प्रधान बॉबी कांसल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने निमंत्रण दिया। श्री दानव ने कहा कि भगवान अपने कार्यों के लिए उन्हीं भक्तों को चुनते हैं, जो उन्हें प्रिय होते हैं। उन्होंने अपील की कि सभी लोग यात्रा मार्ग पर आकर भगवान को भोग अर्पित करें और अपने जीवन को सफल बनाएं। पिछले तीन वर्षों से शेरू सचदेवा की अगवाई में यह रथ यात्रा धार्मिक क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित आयोजन बन चुकी है। इस यात्रा में भाग लेने के लिए पंडित पुरषोत्तम शर्मा को भी निमंत्रित किया गया। पंडित जी ने कहा कि लुधियाना महानगर भगवान श्री तिरुपति बाला जी के साथ मां भू देवी और मां लक्ष्मी के स्वरूप मां पद्मावती जी के स्वागत के लिए तैयार है। इस अवसर पर शमशेर बक्शी, बलविंदर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और पूजा सचदेवा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *