भास्कर न्यूज| लुधियाना महानगर में 15 दिसंबर को श्री दुर्गा माता मंदिर, जगराओं पुल के पास से श्री तिरुपति बाला जी की भव्य रथ यात्रा निकलने जा रही है, जिसे लेकर शहरभर में उत्साह और धूम मची हुई है। लुधियाना में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के जयघोष से माहौल गूंज रहा है। इस यात्रा के दौरान भक्त आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर से आए भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी, देवी लक्ष्मी और भू देवी के स्वरूपों को ढोल-धमाकों के साथ अपने घर ले जा रहे हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। बुधवार को प्रवीण अग्रवाल एमके के निवास स्थान, कार्लटन वुड साउथ सिटी में तिरुपति से आए विद्वान ब्राह्मणों द्वारा भगवान का अभिषेक किया गया। इस मौके पर प्रवीण अग्रवाल एमके और अनिल अग्रवाल बल्ली ने परिवार के साथ भगवान का पूजन किया और महा आरती का आयोजन किया। प्रवीण ने बताया कि 13 दिसंबर को विसलिंग वुड, फिरोजपुर रोड में शाम 7 बजे से भगवान के प्रथम गर्भ गृह के दर्शन होंगे, जहां आरतियां भी की जाएंगी। कमीटी की ओर से महानगर के गणमान्य व्यक्तियों को यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर गोविंद गौधाम के बसंत कुमार, प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन के अमित अरोड़ा, रामा अरोड़ा, विकास कपूर, प्रमोद थापर और समाज सेवक सरवन अत्री सहित कई अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए।