तिलैया थाना क्षेत्र के अशोका होटल के निकट एक ढाबा में बीती रात कुछ लोगों द्वारा ढाबा संचालकों के साथ मारपीट की गई। इस घटना में ढाबा संचालक घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर तिलैया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, तब तक मारपीट करने वाले लोग वहां से फरार हो गए। घटना को लेकर पीड़िता अनुपमा देवी ने तिलैया थाना में आवेदन देकर मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। क्या है पूरा मामला घटना की जानकारी देते हुए ढाबा संचालक संतोष सिंह ने बताया कि बुधवार की रात में तीन अज्ञात लोग मेरे ढाबे में आए और खाना खाया। मेरे दिव्यांग बेटे ने खाने के पैसे की मांग की। जिसके बाद उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया और मेरे बेटे के साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच मेरी पत्नी ने जब उन्हें रोकना चाहा तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। इसी बीच मैं वहां पहुंचा, तब तक करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव अपने अन्य 10-12 साथियों के साथ एक बोलेरो (जेएच 01 ए ई 3690) से मौके पर पहुंचे और हमलोगों के साथ ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें मैं, मेरा भाई व मेरे बच्चे सभी घायल हो गए। ढाबा संचालक पर भी एफआईआर इधर दूसरे पक्ष अनिल यादव ने भी ढाबा संचालक के खिलाफ तिलैया थाना में आवेदन दिया है। उनके द्वारा दिए गए आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि वे ढाबे में हो रहे झगड़े का बीच-बचाव करने आए थे, इसी बीच ढाबा संचालक के द्वारा उनके बोलेरो गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और उनके साथ मारपीट की गई। इधर तिलैया थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और मामले की तहकीकात की जा रही है।


