तिल्दा-नेवरा में एक ठेला व्यापारी के साथ साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रीतम कुमार साहू नामक व्यापारी के खाते से 80 हजार रुपए उड़ा लिए गए। घटना 13 जुलाई की शाम की है जब एक अज्ञात व्यक्ति प्रीतम के दुकान पर आया। उसने पेटीएम अपडेट करने का बहाना बनाकर प्रीतम का मोबाइल फोन मांगा। करीब 10 मिनट तक फोन अपने पास रखने के बाद उसने वापस कर दिया। अगले दिन मोबाइल पर आया मैसेज अगली सुबह प्रीतम के मोबाइल पर मैसेज आया तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। उन्होंने तुरंत बैंक ऑफ बड़ौदा की तिल्दा-नेवरा शाखा जाकर अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया। स्टेटमेंट से पता चला कि उनके खाते से 80,000 रुपए मोबाइल नंबर 626448861 पर ट्रांसफर किए गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच जांच में प्रीतम को पता चला कि रुपए ‘सतगुरु चॉइस सेंटर’ में भेजे गए हैं। इसके बाद उन्होंने तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी को घटना की शिकायत दर्ज कराई है। प्रीतम ने पुलिस से जांच करने और अपनी रकम वापस दिलाने का निवेदन किया है। 31 वर्षीय प्रीतम कुमार साहू ग्राम लखना, तिल्दा-नेवरा के निवासी हैं। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।