ग्वालियर के बहोड़ापुरा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से तीन दिन पहले अगवा हुआ डेढ़ साल का बच्चा रोहित उर्फ राहुल आखिरकार पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल खोज निकाला। बालक को एक पड़ोसी महिला उठाकर ले गई थी, जिसे अब हिरासत में लिया गया है। महिला ने पूछताछ में बताया कि उसकी संतान नहीं है, इसलिए उसने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं मामला मानव तस्करी से जुड़ा तो नहीं है। महिला की मंशा और पृष्ठभूमि को लेकर और पड़ताल जारी है। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई
एसएसपी धर्मवीर सिंह के अनुसार, सोमवार शाम सेक्टर एफ ब्लॉक झुग्गी झोपड़ी निवासी मंगल आदिवासी ने शिकायत दी थी कि उसका डेढ़ वर्षीय बेटा शनिवार सुबह करीब 11 बजे से लापता है। परिजनों ने काफी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे की मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए मामले का समय पर पता नहीं चल सका। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी आलोक परिहार के नेतृत्व में कई पुलिस टीमें बनाई। इनमें एसआई रामचन्द्र शर्मा, विवेक प्रताप सिंह, अतुल सिंह, अंजू दुबे, एसआई ब्रजेंद्र तोमर, आरक्षक गिर्राज, योगेंद्र सिंह सिकरवार और रुस्तम सिंह शामिल थे। नाग देवता मंदिर के पास मिली महिला, बच्चा बरामद
तलाश के दौरान सूचना मिली कि एक महिला लापता बच्चे जैसे बालक को लेकर नाग देवता मंदिर के पास देखी गई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और संदेही महिला को पकड़ लिया। उसके पास से बरामद बच्चे की पहचान रोहित उर्फ राहुल के रूप में हुई। महिला की पहचान दीपिका उर्फ सुनैना पाठक पत्नी मनोज पाठक निवासी लक्ष्मीपुरम बहोडापुर के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बच्चा उठाने की बात कबूल की। पुलिस अब उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है। पहले से लापता बच्चे के कारण बढ़ा दबाव बहोड़ापुर क्षेत्र में बच्चे के लापता होने की खबर से पुलिस पर पहले से ही दबाव था, क्योंकि मुरार के मोहनपुर से लापता बच्चे रितेश का अभी तक पता नहीं लगा है। ऐसे में एक और मामला सामने आना चुनौती था। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया और टीम ने 24 घंटे के भीतर बच्चे को खोज निकाला। टीआई बहोड़ापुर आलोक सिंह परिहार का कहना है- एक डेढ़ साल का बच्चा लापता हुआ था। उसे बरामद कर लिया है। बालक को संतान नहीं होने पर उठाने वाली महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


