भास्कर न्यूज | कांकेर स्वामी आदित्य, स्वामी सनातन देव व स्वामी नरेंद्र देव के सानिध्य में तीन दिवसीय योग इंटीग्रेटेड शिविर का आयोजन वंदेमातरम स्थल में 25 अप्रैल से होगा। तीनों स्वामियों का आगमन 24 अप्रैल को सुनिश्चित हुआ है। यह शिविर न केवल स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेगा, बल्कि एक उत्कृष्ट अवसर भी है, बल्कि सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित होगा। शिविर की सफल आयोजन के लिए को इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय में बैठक हुई। इसमें सभी योग साधकों, योग प्रेमियों एवं सहयोगी उपस्थित थे। बैठक में सभी की उपस्थिति में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर कार्य योजना बनाई गई। शिविर में पंचकर्म, षटकर्म आदि का लाभ लें सकेंगे। बैठक में ऑनलाइन पंजीकरण लिंक साझा किया गया है और ऑफलाइन पंजीकरण का कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है। बैठक में गोस्वामी जयंत विष्णु भारती, राजकुमार फव्यानी, डॉ. दादुलाल पटेल, तुलसी राम पिपरैया, जागेश्वर देवांगन, भोजेंद्र साहू, संजय वस्त्रकार, खिलेंद्र साहू, प्रो. सुनील साहू, इल्ला हरि राव, उमेश सोनी, अजय कुमार मोटवानी, उपेश्वर ठाकुर, कुश साहू, रामकुमार शुक्ला, सावित्री हिरवानी, दुर्गा नायक, अनुसूइया सोनवानी, अन्नपूर्णा साहू, अंजना आंचला आदि उपस्थित थे। यह जानकारी संगठन मंत्री मोहन सेनापति ने दी।