भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है। इस दिन पूरा देश उनको याद करता है। इस बार वाजपेयी की 100वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए भाजपा द्वारा देश भर में चार दिन तक स्वर्ण जयंती कार्यक्रम चलेगा। 22 से 25 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। वाजपेयी की जनजाति बहुल खेरवाड़ा क्षेत्र से भी कुछ यादें जुड़ी हुई हैं। उनकी जयंती के अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन ने पूर्व प्रधानमंत्री के खेरवाड़ा आगमन की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि वाजपेयी प्रथम बार जनवरी 1985 में खेरवाड़ा आए थे तथा कस्बे के आजाद चौक में सभा को संबोधित किया था।
इसके बाद वाजपेयी दूसरी बार 1989 में अहमदाबाद से उदयपुर जाते हुए खेरवाड़ा डाक बंगले पर रुके थे तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद वाजपेयी 1996 के लोकसभा चुनाव में खेरवाड़ा आए थे तथा कस्बे के हाई स्कूल मैदान में सभा को संबोधित किया था। जैन ने बताया कि वाजपेयी के सभी कार्यक्रमों के संचालन का मौका उन्हें प्राप्त हुआ था। वाजपेयी बहुत सरल, सौम्य व खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी थे। जैन ने बताया कि 1989 में खेरवाड़ा डाक बंगले पर रुकने के बाद कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी को अल्पाहार करने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा कि मुझे शीघ्र उदयपुर पहुंचना है। कार्यकर्ताओं के बार बार निवेदन पर अल्पाहार में रखे ड्राई फ्रूट्स को वाजपेयी ने अपने कुर्ते के दोनों जेब में भर लिया तथा कहा कि वह अल्पाहार करते हुए उदयपुर पहुंच जाएंगे।