महासमुंद| मंगलवार को बसना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के वार्ड 2 से एक महिला को अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस के बताए जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड 2 बसना में बेलमोती ओगरे नामक महिला अपने घर आंगन में अवैध रूप से बिक्री करने के लिए शराब रखकर ग्राहक का इंतजार कर रही है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर संदेही के घर के सामने बेलमोती ओगरे(38) पति अशोक ओगरे निवासी वार्ड 2 से सहमति प्राप्त कर उसके घर के आंगन की तलाशी ली। पुलिस ने उसके आंगन में एक पीले रंग की पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी करीबन 3 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब 600 रुपए रखे मिला।