भास्कर न्यूज | अमृतसर सरकारी स्कूल लैक्चरार यूनियन पंजाब की स्टेट बॉडी की मीटिंग नगर निगम और नगर काउंसिल चुनावों के मद्देनजर मुलाजिम मांगों को हल करवाने के मुद्दे पर सूबा सीनियर मीत प्रधान अमन शर्मा की प्रधानगी में हुई। उन्होंने मुलाजिमों और लोगों से आम आदमी पार्टी को हराने की अपील की है। अमन शर्मा, सुबा जनरल सेक्रेटरी बलराज सिंह बाजवा, रविंदरपाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार बदलाव के बहुत बड़े वादे और दावे के दम पर सत्ता में आई थी। लेकिन लगभग तीन साल बीतने के बाद भी सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी। मुलाजिम पेंशनर्स का 11 प्रतिशत डीए की तीन किस्तों और इसका एक-एक मुलाजिम का 2016 से लाखों का बनता बकाया, पेंडू भत्ता, बॉर्डर भत्ता, पुरानी पेंशन, पे कमिशन 2016 से 2021 तक बकाया, पे स्केल त्रुटियां, एसीपी आदि मांगों का निपटारा करने की कार्रवाई भी शुरू नहीं की। जिसको लेकर मुलाजिमों में काफी रोष पाया जा रहा है। इसलिए लोकसभा चुनावों में मुलाजिम पेंशनरों ने आम जनता के सहयोग से आप पार्टी को करारी हार दी थी। लोकसभा चुनावों के बाद 15 प्रतिशत डीए की किस्तों में से 4 प्रतिशत किस्त देकर मुलाजिमों के जख्मों पर नमक छिड़का गया। जो कि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और वहीं मुलाफिमों ने सरकार की आलोचना की । इस मौके पर जगतार सिंह, चरनदास, तजिंदरपाल ेसिंह, जतिंदर सिंह, अरुण कुमार, हरजीत सिंह, राकेश कुमार, गुरबीर सिंह, गिरीश, राकेश, अमनप्रीत िसंह मौजूद थे।