भास्कर न्यूज|लुधियाना तीसरा रक्तदान शिविर फॉर द ह्यूमैनिटी एनजीओ द्वारा कंप्यूटर एसोसिएशन और कैमरा एसोसिएशन के सहयोग से मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल ग्राम कोचर मार्केट में आयोजित किया गया। इस आयोजन में रघुनाथ अस्पताल और रेड क्रॉस टीम का भी सहयोग रहा। इससे पहले एनजीओ ने 2 रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए थे, जिनमें 150 से अधिक रक्तदान हो चुके हैं। इस शिविर में एनजीओ के सक्रिय सदस्य सौरभ अरोड़ा, वरुण ग्रोवर, हरविंदर सिंह, यशदीप पुरी, भारती सूद, अमित गाबा, राम अरोड़ा, पवन सूरी, जय भारद्वाज, संदीप वाधवा, रघु शर्मा, अमर कुमार और गोपाल शर्मा ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम में ऋत्विक कलसी, सुमित कालरा, गौरव शर्मा, गौरव कवात्रा, विवेक वर्मा, लवेश घई, सचिन गुप्ता और संजीव कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।