तुलसी महाविद्यालय में तीन दिवसीय ड्राइविंग लाइसेंस शिविर

तुलसी महाविद्यालय में तीन दिवसीय ड्राइविंग लाइसेंस शिविर
अनूपपुर।
कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार गौतम के मार्गदर्शन में आज अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में जनकल्याण पर्व अंतर्गत तीन दिवसीय निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस निर्माण शिविर का आयोजन हुआ। जिसके तहत आज महाविद्यालय के लगभग 30 विद्यार्थियों के ड्राइविंग ई-लर्निंग लाइसेंस बनवाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की भी समझाइस दी गई। उक्त शिविर आगामी 17 एवं 18 दिसंबर को भी महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जिले के अन्य महाविद्यालय में भी शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों के निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जाएगें। इस दौरान जिला परिवहन कार्यालय के पवन त्रिपाठी एवं वीरेंद्र खुराना सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *