पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णनगर से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके लोकसभा क्षेत्र के 9 मजदूरों को उनके कार्यस्थल से कथित तौर पर ‘अपहरण’ कर लिया है। इधर मोइत्रा के बयान पर बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये बस्तर है बंगाल नहीं, पुलिस अपना काम करेगी। टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद किया है, इसलिए वे बस्तर की चिंता ना करें। महेश कश्यप ने कहा कि महुआ मोइत्रा को बस्तर के बारे में कोई भी बयान देने का अधिकारी नहीं है। छत्तीसगढ़ पुलिस पर आरोप सांसद महुआ मोइत्रा ने 15 जुलाई को वीडियो जारी कर कहा कि इन मजदूरों के परिवार चिंता में हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस ने न तो उनके परिवारों को और न ही पश्चिम बंगाल सरकार को इस बारे में कोई जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ में सरकार और पुलिस द्वारा संचालित अपहरण का सिलसिला चल रहा है। उन्होंने बताया कि बस्तर जिले के अल्बेरापाड़ा में एक निजी स्कूल के निर्माण कार्य में लगे 9 बंगाली राजमिस्त्री को रविवार (13 जुलाई) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। महुआ का दावा है कि इन मजदूरों के पास सभी वैध दस्तावेज थे, फिर भी उन्हें जेल में डाल दिया गया और उनके परिवारों से संपर्क करने की अनुमति नहीं दी गई। महुआ ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के एक आईपीएस अधिकारी से संपर्क किया, लेकिन उनकी बातचीत ने उन्हें हैरान कर दिया। जगदलपुर जेल में बंद करने का आरोप उन्होंने कहा, ‘9 मजदूरों को बस्तर के पास जगदलपुर जेल में बंद किया गया है., उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 128बी (पहचान छिपाकर आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।’ महुआ ने एक पुलिस अधीक्षक के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारी ने दावा किया कि इन मजदूरों पर आदिवासी महिलाओं के साथ रेप का आरोप है, जिसकी जांच चल रही है। हालांकि, महुआ ने इसे ‘फर्जी आरोप’ करार दिया और कहा कि यह ‘सरकारी अपहरण’ है। वहीं इस मामले में दैनिक भास्कर की टीम ने कोंडागांव पुलिस से बातचीत करने की कोशिश की। कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इसके अलावा पुलिस भी अब इस पर कुछ बोलने से बच रही है। ………………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रेप करने वाले DSP ने क्या बोला,सुनिए AUDIO:पीड़िता बोली- सरकारी बंगले में दुष्कर्म किया, रॉड से पीटा, रेलवे स्टेशन से शुरू हुई लव-स्टोरी छत्तीसगढ़ के दुर्ग में (अजाक) थाने में पोस्टेड डीएसपी विनोद मिंज पर जया (31 साल, बदला हुआ नाम) ने शादी का झांसा देकर रेप और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पद्मनाभपुर थाने में 26 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से मिंज फरार चल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…