तेजप्रताप ने RJD-कांग्रेस को दिया साथ आने का ऑफर:बोले- तेजस्वी महुआ से कभी नहीं लड़ेंगे; VVIP पार्टी के साथ किया गठबंधन

तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को अपनी पार्टी का VVIP के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। पटना के होटल मौर्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। तेजप्रताप यादव ने कुछ दिन पहले ही महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, ‘टीम तेजप्रताप एक प्लेटफॉर्म है, जो चुनाव में युवाओं को समर्थन देगी। जो लड़ना चाहेंगे, उन्हें पूरा सपोर्ट मिलेगा।’ तेजप्रताप ने कांग्रेस और RJD को साथ आने का ऑफर दिया। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव कभी महुआ से चुनाव नहीं लड़ेंगे। तेजप्रताप ने ये भी कहा कि तेजस्वी अगर मुझे देख रहे हैं तो उन्हें मेरा आशीर्वाद है। मुकेश सहनी की पार्टी बहरूपिया पार्टी है तेजप्रताप ने मुकेश सहनी की पार्टी VIP को बहरूपिया पार्टी बताया। कहा- आज से एक नई पारी की शुरुआत हो रही है। VVIP से गठबंधन पर कहा, आगे की लड़ाई हम साथ लड़ेंगे। मुझे पता है कि हमारे सामने काफी चुनौती है। हम किसी के ऊपर टिप्पणी नहीं करना चाहते। एक जनप्रतिनिधि को धरातल से जुड़कर जनता के सुख-दुख में साथ होकर दायित्व निभाना चाहिए, वैसे ही हम आगे बढ़ रहे। हम समाज के सभी लोगों को एक साथ रखेंगे। बता दें कि 29 जून 2025 को मुकेश सहनी के पीए और काफी नजदीकी रहे प्रदीप निषाद ने नई पार्टी वीवीआईपी के गठन की घोषणा की थी। प्रदीप निषाद पहले ही कह चुके हैं कि वे 70 फीसदी सीटें मल्लाह समाज के उम्मीदवार को देंगे। राजद-कांग्रेस को तेजप्रताप ने दिया ऑफर तेजप्रताप ने अपने दल से राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियों को भी जुड़ने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं निर्दलीय लड़ रहा हूं, लेकिन लोगों ने हमारा समर्थन किया है। मैं जयचंदों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता हूं। ‘मुझे पद का न लोभ है न कुछ चाहिए। यादव और मुसलमान को हम एक साथ लेकर चलेंगे। राजद को अगर इस गठबंधन के साथ आना है तो वो आए। तेजस्वी के साथ जो साजिश रच रहा उसका पर्दाफाश जल्दी होगा।’ डोमिसाइल लागू करने पर तेजस्वी बोले- मेरी नकल की शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल लागू करने के नीतीश सरकार के फैसले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, सरकार वही कर रही है, जो तेजस्वी कह रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने ये भी दावा किया कि सरकार उनकी माय-बहिन योजना की भी नकल करेगी। तेजस्वी ने पूछा, ‘सरकार को विपक्ष की घोषणाओं की कॉपी और नकल कर कैसा लग रहा है?’ दरअसल, चुनाव साल में नीतीश कुमार ने सोमवार एक और बड़ी घोषणा की है। नीतीश सरकार ने ऐलान किया है कि शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल लागू किया जाएगा। ये व्यवस्था TRE-4 से ही लागू की जाएगी। इस पर तेजस्वी यादव ने X पर लिखा, ‘वैचारिक रूप से दिवालिया NDA सरकार बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की हमारी मांग को एकदम सिरे से खारिज करती थी।’ ‘सदन में किसी भी सूरत में डोमिसाइल नीति लागू नहीं करने का दंभ भरती थी अब वही लोग हमारी अन्य योजनाओं की भांति इस घोषणा की भी नकल कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ’20 सालों की इस नकलची NDA सरकार की अपनी कोई नीति, दृष्टि और विजन नहीं है। जिस सरकार को 20 सालों में यह नहीं सूझा कि क्या करना है क्या नहीं करना।’ ‘उसे हमारे इशारों, मांगों और घोषणाओं पर नाचते देख बिहारवासियों को अच्छा लगा रहा है।’ 10 अगस्त से होने वाली राहुल की यात्रा स्थगित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 10 अगस्त से शुरू होने वाली वोट अधिकार यात्रा फिलहाल टल गई है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल ने दी है। हालांकि, राहुल की ये यात्रा क्यों टली, इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है। राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत सासाराम से होने वाली थी, जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल होने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, अब नए सिरे से यात्रा का शेड्यूल जारी होगा। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा कर सकते हैं। नया शेड्यूल जारी होने के बाद इस यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे। बिहार पॉलिटिकल हैपनिंग से जुड़े सारे अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *