तेजस ट्रेन दुर्घटना के बाद खूब हुआ टॉर्चर:हादसे में यूपी के 3 लोगों की मौत, 9 घायल; परिजन बोले- खुद करनी पड़ी एंबुलेंस

वहां पर कोई वैल्यू नहीं है। सभी लोग परेशान थे। रात में बोला गया पोस्टमॉर्टम होने के बाद सुबह 6 बजे बॉडी दे देंगे। इसके बाद दस बजे बोले- फिर जब हम लोग झगड़ा किए तो 3 बजकर 40 मिनट पर बॉडी दी गई। यह कहना है तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की दुर्घटना में मारे गए परिजन का। नसीरुद्दीन (18) की मौत के बाद भाई एम्बुलेंस से शव लेकर सलाहुद्दीन गोंडा आ रहे। उन्होंने कहा- हम लोगों ने साहब से कहा कि हमारे घर तक बॉडी पहुंचा दीजिए,लेकिन कोई सुन नहीं रहा था। ट्रेन से भेजने को कहा जा रहा था। खाना तक कोई नहीं पूछा। यह भी नसीब नहीं हुआ था। खाना झगड़ा के बाद शाम को मंगाया गया तो कौन खाएगा। महाराष्ट्र के जलगांव अस्पताल से गुरुवार दोपहर तीन बजे निकले है। उनका कहना है कि मैं मुंबई में था इसके बाद रात में अस्पताल पहुंचा। सरकारी एम्बुलेंस के लिए बोला था, लेकिन काफी समय लगा रहे थे। इसके कारण खुद ही एम्बुलेंस कराकर चले आए। पैसे के नाम पर ₹50,000 नकद दिए गए। खाता और अकाउंट नंबर लिए गए, लेकिन और कुछ नहीं बताया गया। सबको ट्रेन से छोड़ने को कहा गया, लेकिन हम लोग एम्बुलेंस कर के निकल आए। 43000 में एम्बुलेंस किया था। वहां पर बहुत टॉर्चर हो रहा था। उनका कहना है कि 1 लाख पेपर पर साइन कराया गया। प्रशासन, रेलवे, अस्पताल सब साइन करा रहे थे। 1200 किलोमीटर की दूरी है। 24 घंटे का समय घर पहुंचने में लगेगा। बब्बू खान के पास में नहीं था मोबाइल
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में बहराइच के रहने वाले बब्बू खान (27) की मौत हो गई है। उनके भाई कैफ खान शव को एम्बुलेंस से लेकर बहराइच आ रहे हैं। उनके भतीजे सैफ खान ने बताया कि 18 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लेकर आ रहे हैं। घटना के बाद पूरा परिवार परेशान है वह पहली बार कमाने गए थे। परिजनों का कहना है कि उनके पास में मोबाइल नहीं था। इसके कारण परेशानी हुई। सूचना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। सभी लोग परेशान हैं। यूपी के दो लोगों की मौत सहित 9 घायल
ट्रेन हादसे में यूपी के कुल 9 लोग घायल हुए हैं। इसमें गोंडा के रहने वाले नसरुद्दीन सिद्दकी (18) और बहराइच के बब्बू खान (19) की मौत हो गई है। घटना में अभी तक कुल 12 की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, यूपी के कई लोग घायल हुए हैं। इसमें श्रावस्ती के अबू मोहम्मद, हाकिम अंसारी और मोहम्मद हैं। इसके साथ में बहराइच के हसन अली, विजय कुमार और उत्तम घायल हुए हैं। इनके परिजनों की तरफ से अपने लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। 12 की मौत एक अज्ञात, 50 हजार रुपए का भुगतान
12533 पुष्पक ट्रेन हादसे में कुल 12 लोगों की मौत अभी तक हुई है। इसमें सिविल अस्पताल जलगांव में भर्ती कई लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। इस दौरान मृतकों के परिजनों 50,000-50,000 रुपए का भुगतान किया गया है। इसमें यूपी के गोंडा के रहने वाले नसरुद्दीन, बहराइच के बाबू खान और इम्तियाज अली के परिजनों को भुगतान किया गया है। इसके साथ ही नेपाल की रहने वाली कमला नवीन भंडारी, लक्ष्मीराम कारू पासी, मैसारा कामी, हेमंत विश्वकर्मा, नंदराम विश्वकर्मा की भी मौत हुई है। इसके साथ ही कालकामी ज्यगदी, लक्षीराम पासी, शिवकुमार पृथ्वी राज और राधेश्याम पांडेय सहित एक अज्ञात की मौत है। DRM ने कहा 2 लाख 70 हजार रूपए की दी गई मदद
विघ्नहर्ता पचौरा और वृंदावन अस्पताल के भर्ती घायल लोगों को भी 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। इसमें हसन अली, विजय कुमार, उत्तम हरिजन,धर्म सावंत और अबू मोहम्मद शामिल हैं। इसके साथ ही मामूली रूप से घायल माेहराम, हकीम अंसारी, दीपक थापा और हुजाला सावंत को 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। कुल दो लाख 70 हजार रूपए की आर्थिक मदद लोगों को की गई है। भुसावल डीआरएम इति पांडेय ने बताया कि हादसे में अभी तक 12 लोगों की मौत हुई है। 9 घायल हैं। इसमें से 4 लोग गंभीर स्थिति में हैं। एक व्यक्ति की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *