हरदा में गिरते तापमान के चलते कक्षा 8वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल सुबह 9 बजे से लगेंगे। जिला अधिकारी डीएस रघुवंशी ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी कर दिया। इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बुधवार को स्कूलों का समय बदलने के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। परीक्षा का समय भी सर्दी को देखते हुए रखने का निर्देश
डीईओ रघुवंशी ने आदेश जारी कर कहा कि जिले में तापमान में अचानक आई गिरावट के कारण नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूल 13 दिसंबर से सुबह 9 लगेंगे। सर्दी को देखते हुए परीक्षा के समय में भी बदलाव के निर्देश दिए हैं।