बठिंडा के गोनियाना रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने रेहड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में रेहड़ी चालक सर्वेश (40) गंभीर रूप से घायल हो गया। वह बलराज नगर का रहने वाला है। घटना एनएफएल टाउनशिप के पास हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेहड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रेहड़ी पर रखा भुजिया और पेठा का सामान सड़क पर बिखर गया। सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप गिल और सड़क सुरक्षा फोर्स टीम के इंचार्ज परमिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। टीम ने घायल सर्वेश को तुरंत अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। थाना थर्मल प्रभारी जसविंदर सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने पर जांच की जाएगी।