तेज रफ्तार ट्रक बाइक पर पलटा, युवक की मौत:बाइक के बगल से गुजरते वक्त हुआ हादसा, CCTV में कैद हुई घटना

रांची-लोहरदगा राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, युवक की मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना चान्हो चटवल के पास हुई। हादसा कोयला लदे ट्रक के चलते वक्त बगल से गुजर रही बाइक पर पलट जाने से हुआ। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मृतक की पहचान सुदामा कुमार (22) के रूप में की गई। वहीं, युवक की 50 वर्षीय मां गंभीर रूप से जख्मी हैं। रांची जिला के चान्हो चटवल के पास कोयला लदा एक ट्रक काफी तेजी से आ रहा था। इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे बाइक सवार मां-बेटे पर जा पलटा। ट्रक के नीचे दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। महिला को भेजा गया रिम्स हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी के सहयोग से ट्रक को उठा उसके नीचे दबे बाइक सवारों को बाहर निकाला। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रिम्स भेजा गया है। ये भी पढ़िए पाकुड़ में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत:बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम पाकुड़ में देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत झिकरहाटी पंचायत के गैस गोदाम के पास हुई। हादसा अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकराने की वजह से हुई। मृतकों की पहचान मो. एजदारी (24) और बैरिस्टर (28) मुर्शिदाबाद के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, दोनों बाइक सवार नगर थाना अंतर्गत तलवाडांगा गांव में व्यक्तिगत काम से आए थे ओर अपने घर वापस जा रहे थे। पढ़िए पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *