भास्कर न्यूज | छतरपुर डाली से पाटन जानेवाली सड़क पर खरवार टोला स्कूल के समीप सुबह 5:30 बजे ट्रैक्टर पलटने से दबकर 28 वर्षीय ड्राइवर परदेशी भुइयां की मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर बालू गिराकर लौट रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। डाली गांव के घाटी के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर पर एक और मजदूर बैठा था। जिसे बालू लदे ट्रैक्टर की रेकी कर रहा बाइक सवार इलाज के लिए पाटन की ओर ले गया। घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर के दबे चालक के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सतौवा पंचायत के मुखिया अखिलेश पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली। बताया जाता है कि मृतक परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।