भास्कर न्यूज | महासमुंद बसना ब्लॉक के नेशनल हाइवे 53 में पर्रापाठ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक बाइक घुस गई। इस घटना में बाइक में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। िमली जानकारी के अनुसार हिमेश सिदार (17), नागेश चौहान (21) अपने साथी राजा चौहान (18) के साथ तीनों बाइक में सरायपाली होते हुए अपने निजी काम से जा रहे थे। तभी नेशनल हाइवे 53 में भंवरपुर मोड़ के आगे पर्रापाठ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए। ठोकर से बाइक सवार तीनों युवक सड़क किनारे छिटक गए। दो युवक बीच सड़क में गिर गए। बाइक चालक व पीछे बैठे युवक के सिर में गंभीर चोटें आई है। घटना को देख ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। जहां 108 संजीवनी वाहन की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए बसना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में ले गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हिमेश सिदार और एक अन्य रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया। नागेश का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है। ग्रामीणों की माने तो बाइक तेज रफ्तार में थी। टर्निंग के पास युवक संभल नहीं पाए और सीधे खड़े ट्रक से टकरा गए। दो युवक की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है। सिर्फ वही नकारात्मक खबर, जो आपको जानना जरूरी है…