नामकुम | स्वर्णरेखा छठ घाट तेतरीटोली में चोरों ने सोलर लाइट की बैटरी चोरी कर ली। चोरी की घटना को लेकर छठ पूजा कमेटी के लोगों में भारी आक्रोश है। एक सप्ताह पूर्व ही घाट पर एक दर्जन लाइट लगाया गया था। कमेटी ने पीसीआर पुलिस सहित नामकुम थानेदार को भी शिकायत की। कहा कि घाट साफ-सुथरा एवं हरे भरे होने की वजह से यहां शाम में पास की महिलाएं टहलने पहुंचती है। लेकिन शाम होते ही घाट पर नशेड़ियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है महिलाओं ने कहा कि पुलिस छठ घाट पर पेट्रोलिंग करें, ताकि नशेड़ियों व बदमाशों में भय उत्पन्न हो और अपराध पर अंकुश लग सके।