तेरापंथ धर्म संघ की तीन साध्वी पूज्य भाविता कुमारीजी (सुवई-कच्छ), नमन कुमारीजी (हैदराबाद) और विहांशी कुमारीजी (बीजापुर-कर्नाटक) शनिवार को रायपुर पहुंचीं। ये सभी पूज्य आचार्य श्री भावचंद्रजी स्वामी की आज्ञा में और पूज्य ज्योत रश्मि गुरुणीजी की शिष्याएं हैं। शनिवार को साध्वीवृंद ने दीपकभाई दोशी के हनुमान नगर स्थित निवास से विहार कर सदर बाजार के अमोलक भवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर तेरापंथ समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से गौतम गोलछा, योगेश बाफना, नवीन दुगड़, कनक छाजेड़, ऋषभ छाजेड़, अरुण सिपानी, प्रणय बुरड़, सूर्यप्रकाश बैद, तरुण नाहर, अभिनाष जैन शामिल रहे। साध्वीजी 22 जून को गुलाबचंद भाई खिलोसिया के बैरन बाजार निवास पर धर्म प्रवचन करेंगी और 23 जून को वहां से विहार कर देवेंद्र नगर, सेक्टर-1 स्थित प्रकाश भवन (आदर्श विद्यालय के पीछे) जाएंगी। यहां 23 से 25 जून तक हर सुबह 8:45 से 9:45 बजे तक धर्म प्रवचन होंगे, जिसमें श्रद्धालु गुरुवाणी का लाभ ले सकेंगे। यह जानकारी संघ के महेशभाई मेहता ने दी।