अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया 12 दिसंबर को बूंदी दौरे पर रहेंगे। वे रजत गृह गेट नंबर 5 स्थित सामुदायिक भवन में एक सभा को संबोधित करेंगे। डॉ. तोगड़िया के स्वागत के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन के बाद वे दोपहर लगभग 2:30 बजे बूंदी से जयपुर के लिए रवाना होंगे। जयपुर जाते समय, बड़ा नया गांव में भी कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. तोगड़िया का स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संगठन के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर लोगों को सम्मेलन में आमंत्रित कर रहे हैं। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला संरक्षक नंद सिंह सोलंकी, जिला अध्यक्ष ग्यारसी लाल चौधरी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राकेश तख्त, जिला मंत्री चंद्रसिंह राजपूत, संगठन मंत्री बालकृष्ण गुर्जर, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री मुकेश कुमार और नगर अध्यक्ष दीपक कठेरिया सहित अन्य कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।


