थप्पड़कांड वाले एसडीएम का IAS-इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन:दूसरी बार किया क्वालिफाई; उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने मारा था झापड़

विधानसभा उपचुनाव में थप्पड़कांड से चर्चित एसडीएम अमित कुमार चौधरी का IAS इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम का रिजल्ट 9 दिसंबर को जारी हुआ था। इसमें अमित चौधरी ने इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया। अमित चौधरी ने दूसरी बार सिविल सर्विसेज मेन परीक्षा पास की है। 2023 में भी उन्होंने इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया था। इंटरव्यू में कम नंबरों की वजह से मेरिट में पिछड़ गए और सिलेक्शन नहीं हुआ था। अमित चौधरी ने बीटेक किया है। वे 2019 बैच के आरएएस अफसर हैं। अमित चौधरी बोले- इस बार सिलेक्शन की पूरी उम्मीद
अमित चौधरी का सिविल सर्विसेज मेन में हिंदी साहित्य ​सब्जेक्ट था। परीक्षा में कबीर और तुलसीदास की रचनाओं से जुड़े सवाल थे। अमित चौधरी ने मोबाइल फोन पर भास्कर से बातचीत में कहा कि इस बार अच्छे से तैयारी है। उम्मीद है कि इंटरव्यू भी अच्छा जाना चाहिए। इस बार सिलेक्शन की पूरी उम्मीद है। निर्दलीय नरेश मीणा ने मारा था एसडीएम को थप्पड़
13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता (टोंक) गांव में उपचुनाव में वोटिंग का बहिष्कार किया गया था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के साथ धरने पर थे। इसी दौरान नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी समेत अन्य अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया। नरेश मीणा ने पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश की तो SDM अमित चौधरी ने उन्हें रोका। इसके बाद नरेश ने तैश में आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया। थप्पड़कांड के बाद समरावता हिंसा पर हुआ था खूब विवाद
अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के विरोध में प्रदेश भर में आरएएस एसोसिएशन और कई कर्मचारी संगठनों ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी होने तक पेन डाउन हड़ताल कर दी थी। इसके बाद नरेश मीणा को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया था। इस मामले में खूब सियासी विवाद हुआ था। समरावता गांव में एसडीएम थप्पड़कांड के बाद रात में पुलिस कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठे थे। नरेश मीणा समर्थकों पर आगजनी और उपद्रव के आरोप हैंं। उपद्रव के आरोप में नरेश मीणा के 50 से ज्यादा समर्थक जेल में हैं। नरेश मीणा की जमानत खारिज
एसडीएम अमित चाैधरी को थप्पड़ मारने के मामले में नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। उनियारा ACJM कोर्ट ने आज ही जमानत खारिज करने पर फैसला दिया है। नरेश मीणा अब हायर कोर्ट में जमानत याचिका लगाने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल नरेश मीणा जेल में ही रहेंगे। ये खबर भी पढ़ें…
नरेश मीणा बोले- एसडीएम मीणा होता तो भी पिटता:थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी पर 15 से ज्यादा मामले; कांग्रेस राज में जेल जा चुके थप्पड़ से बवाल, VIDEO में देखें पूरी घटना:ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, पथराव, गाड़ियां फूंकी;​ निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अरेस्ट राजस्थान में SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार:पुलिस से भीड़ ने छुड़ाया था, वोटिंग के बाद हुई थी आगजनी-पथराव; प्रदेशभर के अधिकारी हड़ताल पर देवली-उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ जड़ा:रामगढ़ में बूथ के पास जुटी भीड़, पुलिस ने खदेड़ा; 7 सीटों पर हुई 69.29% वोटिंग

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *