थाना डाबा से असलहा गायब, बहानेबाजी करती रही पुलिस

लुधियाना| जिले के डाबा थाना से एक असलहा गायब हो जाने की घटना सामने आई है। यह मामला 2017 के एक केस से जुड़ा हुआ है, जिसमें पुलिस ने रेड कर कुछ हथियार बरामद किए थे। इन हथियारों के संबंध में थाने में आर्म्स एक्ट के तहत 293 नंबर पर्चा दर्ज किया गया था। जब हथियारों को थाना लाया गया, तो माल खाने से एक असला गायब हो गया। हालांकि, उस समय पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया और मामला अनदेखा कर दिया। लेकिन जब इस केस में पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, तो अदालत ने हथियारों को दिखाने के निर्देश दिए। इस आदेश के बाद ही ये बात सामने आई कि एक असलहा गायब हो चुका है। पुलिस ने सात साल तक इस असलहे की कोई जानकारी नहीं दी। अदालत ने बार-बार असलहे को पेश करने के निर्देश दिए, लेकिन थाना प्रभारी(एसएचओ) हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर अगली तारीख ले लेते थे। अब सूत्रों के मुताबिक, इस बीच थाने के कुछ पुलिस कर्मियों ने अदालत में पेश करने के लिए असलहे की जगह नकली, मिलता-जुलता असला रख लिया था। इस मामले में जब एडीसीपी-2, देव सिंह से बात की गई, तो उन्होंने थाने से असलहा गायब होने की पुष्टि की। साथ ही, उन्होंने एसीपी इंडस्ट्री एरिया बी सतविंदर सिंह से रिपोर्ट की मांग की है। मामले में एसीपी सतविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने एसएचओ से केस की जानकारी और रिकॉर्ड की मांग की है। अगर इस मामले में कोई भी लापरवाही पाई जाती है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *