थाना सिटी पट्टी से राइफल चुराने वाले के खिलाफ केस

भास्कर न्यूज | पंडोरी तरनतारन थाने से सरकारी राइफल चुराने वाले खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में गांव लोहूका निसी अवतार सिंह ने थाना सिटी पट्टी की पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह 20 दिन पहले किसी काम के सिलसिले को लेकर पट्टी थाना आया था। भूपिंदर सिंह जो कि थाने के बाहर सब्जी वगैरा का काम करता है अकसर थाने में आने जाने वाले मोहतबर व्यक्तियों को चाय पानी भी पिला देता था। गत दिन जब वह थाने आया तो उसने देखा कि भूपिंदर सिंह एक राइफल जो अपनी लोई की बुक्कल में छिपाकर रेलवे लाइन पट्टी की ओर जा रहा था। वहां पर खड़े एक व्यक्ति को उसने राइफल दे दी और वापस आकर अपना काम करने लगा। पहले तो उसे लगा कि उसने उस व्यक्ति को राइफल इसलिए दी होगी कि चुनाव में उसने जमा कर्रवाई होगी। उसे पूरा यकीन है कि भूपिंदर सिंह ने चोरी की नीयत से राइफल उस व्यक्ति को दी है। उसने तुरंत थाने में शिकायत दी। उधर मामले की जांच कर रहे एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि जांच के बाद भूपिंदर सिंह खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *