कांकेर शहर के राजापारा वार्ड में अजाक्स थाना का पुराने भवन का बाउंड्रीवाल कमजोर हो गया है। इसके कभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है। राजापारा वार्ड में अजाक्स थाना के पीछे का बाउंड्रीवाल काफी कमजोर हो गई है और बाउंड्रीवाल में दरार हो गई है। जिसके गिरने का खतरा बना हुआ है। बाउंड्रीवाल की दीवार एक ओर से झुक रही है। – नरेंद्र पटेल