अमृतसर| नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की पहल और मंच रंगमंच तथा विरसा विहार सोसायटी की तरफ से विरसा विहार में चल रहे 24वें नेशनल थिएटर वर्कशाप के 10वें दिन मंगलवार को फिल्म और थिएटर के माहिरों ने देश भर से पहुंचे युवा कलाकारों को बारीकियां सिखाईं। मंच रंगमंच के मुखी और शिरोमणि नाटककार केवल धालीवाल, प्रीतपाल रुपाणा, पार्थो बैनर्जी, राजिंदर सिंह, विपिन कुमार और सारस कुमार वर्कशाप में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे कलाकारों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। केवल ने बताया कि वर्कशाप में पंजाब के 21, दिल्ली के 2, जम्मू-कश्मीर और बिहार से एक-एक युवा आए हुए हैं।