लुधियाना| रक्तदान करके दूसरों को जीवन देना बहुत पुण्यात्मक कार्य है। रक्तदान महादान इसलिए कहा जाता है कि जरूरतमंद को रक्तदाता ही रक्त देकर उसकी जान बचा सकता है। यह शब्द न्यू यंग फाइव स्टार क्लब के प्रधान राजेश जैन बॉबी ने रक्तदान कैंप के सम्बंध में दरेसी में आयोजित मीटिंग के दौरान कहे। भोले बाबा रत्न मुनि जैन युवा संघ, न्यू यंग फाइव स्टार क्लब व माता वैष्णो देवी चैरिटेबल अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से भगवान महावीर जयंती के पावन अवसर पर 10 अप्रैल को राज्यस्तरीय रक्तदान कैंप का आयोजन सुंदर नगर स्थित किंग पैलेस में किया जा रहा है। इसकी तैयारियां क्लब सदस्यों द्वारा पूरे जोरो पर है। सीए गौरव जैन ने बताया कि यह विशाल कैंप थैलीसीमिया पीड़ित मरीजों की मदद के लिए लगाया जा रहा है। इस कैंप में पंजाब भर से विभिन्न अस्पतालों की टीमें शामिल होकर रक्त एकत्र करेंगी। इस अवसर पर राजेश जैन, अंकित जैन, पुनीत जैन, सचिन जैन, राकेश टंडन, गगन जैन, गौरव जैन, शुभम जैन, संचित जैन, अमन जैन, मदन लाल, रवि भल्ला, सार्थक जैन, गर्व जैन आदि मौजूद रहे।