दंतेवाड़ा में जापानी बुखार के 3 और बीजापुर में एक केस मिले

भास्कर न्यूज| दंतेवाड़ा जेई के मामले दंतेवाड़ा और बीजापुर दोनों जिले से सामने आ रहे हैं, अभी तक दंतेवाड़ा से 3 और बीजापुर जिले के मिरतुर क्षेत्र से एक बच्चा जापानी बुखार पाजीटिव मिला है, ये सभी जगदलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती किए गए हैं। जिले में मलेरिया के साथ-साथ जापानी बुखार के मरीज मिलने से विभाग की परेशानी बढा दी है, अभी तक 4 मामलों में चारों बच्चों में जेई मिला है जो और भी चिंता जनक है। प्रताप 8 वर्ष डोंगरीपारा, संजय 8 वर्ष कुआकोंडा गोंगपाल, लखन मिरतुर और सागर 3 वर्ष कटेकल्याण के भुसारास को जापानी बुखार मिला है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *