दंतेवाड़ा | शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन भागीदारी अध्यक्ष राहुल असरानी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएम प्रसाद, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिनेश लहरी, दुष्यंत तारम, प्राध्यापक डॉ शिखा सरकार, डॉ रत्ना बाला मोहंती, सहायक प्राध्यापक डॉ. अंजली कश्यप, धारणा ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। समस्त अतिथि व्याख्याता कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया।