भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना ब्यास की पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाने वाले एक युवक को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजधानी कॉलोनी निवासी रिंकू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया है। पुलिस ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी बाबा बकाला साहिब अपनी दुकान पर दड़ा- सट्टा लगाने का काम करता है। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की।