उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण बुधवार से जिले कंपकपाने वाली ठंड शुरू हो गई। रात का पारा पहली बार 4.7 डिग्री पहुंच गया है। इतनी ज्यादा ठंड शुरू होते ही मौसम विभाग ने इससे बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी। गुरुवार से ठंड के और बढ़ने के आसार हैं। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी की तरफ से आने वाली हवाओं ने बुधवार को लोगों को ठिठुरा दिया। दिनभर चली उत्तर पूर्वी हवाओं के कारण लोग ठंड से बचाव का प्रयास करते दिखाई दिए। रात का पारा भी सीजन में पहली बार 4.7 डिग्री पर पहुंच गया। इधर, मौसम विभाग ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए पाला पड़ने के आसार बताते हुए इससे बचाव की हिदायत दे दी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिन और रात दोनों के तापमान में अब लगातार गिरावट दर्ज होगी। पारा 3 व 4 डिग्री तक जाने का अनुमान है।