इंदौर | श्री दत्त माउली सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान में गुरुवार को दत्त जन्मोत्सव के तहत विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इसमें ‘मैं कर्मयोगी अहिल्यादेवी होलकर’ इस िवषय पर व्याख्यान हुए। इसमें वक्ता, विचारक डॉ. माधवी पटेल ने देवी अहिल्याबाई के जीवन के अनेक पहलू पर बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक कई अनछुए, अनसुने प्रसंगों का वर्णन किया। कार्यक्रम में अतिथि एडवोकेट तनुज दीक्षित थे।