भास्कर न्यूज | अमृतसर शिक्षा विभाग में रेगुलर करने, वेतन कटौती बंद करने और तनख्वाह में बढ़ावे को लेकर दफ्तरी मुलाजिम हड़ताल पर चल रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ दिनों से कलम छोड़ हड़ताल करके संघर्ष शुरू किया था। डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट ने भी दफ्तरी मुलाजिमों की हड़ताल का समर्थन किया है। डीटीएफ के सूबा प्रधान विक्रमदेव सिंह, सूबा जरनल सेक्रेटरी मोहिंदर कोड़ियांवाली और सूबा वित सचिव कम जिला प्रधान अश्वनी अवस्थी, जरमनजीत सिंह, गुरबिंदर सिंह ने बताया कि बार-बार मांगों को मानने के बावजूद मसले हल न होने की सूरत में यह मुलाजिम सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर हुए हैं। टीचर पदाधिकारियों ने स्कूल में बैठे टीचरों को दफ्तर मुलाजिमों का समर्थन करने की अपील की। संबंध में जारी पत्र को तुरंत वापस लेने के लिए 15 दिसंबर को कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा के आवास पर विरोध मार्च निकाला जाएगा।