शिवपुरी के सुरवाया थाना क्षेत्र के खैरोना गांव में शनिवार को दबंगों ने आदिवासी परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मारपीट की। यहां कुछ दबंगों ने आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इस मुद्दे को लेकर परिवार के कुछ लोग प्रशासन से मदद लेने शिवपुरी आए हुए थे। इसी बात से भड़क कर दबंगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। पीड़ित आदिवासी परिवार ने उनके साथ हुई मारपीट की शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है। तीन दबंग भाइयों ने किया जमीन पर कब्जा खैरोना गांव की रहने वाली आदिवासी महिला कमला बाई ने बताया कि गांव में उनकी पट्टे की जमीन पर उल्ले, प्रताप और भूरा गुर्जर नाम के तीन भाइयों ने कब्जा कर रखा है। जमीन को वापस लेने के लिए पटवारी-तहसील की मदद ली थी। जिसके बाद आज उन्हें पटवारी बुलाया गया था। वह अपने छोटे देवर सूरज के साथ पटवारी के पास आई हुई थी। घर में घुसकर मारपीट की, थाने में नहीं हुई सुनवाई तीनों दबंग भाइयों को पता चला गया कि हम जमीन वापस लेने का प्रयास कर रहे है। इससे भड़क कर तीनों भाई उल्ले, प्रताप और भूरा गुर्जर घर पहुंचे और उसने देवर दखन लाल, राकेश लाल और दखन के बेटे सलील के साथ घर में घुसकर मारपीट की। इसकी शिकायत दर्ज कराने परिवार के सदस्य सुरवाया थाना में पहुंचे थे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह एसपी ऑफिस पहुंची है।