दतिया में गायत्री गार्डन के पास रास्ता रोकर दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। पहले दबंगों ने पीड़ित युवक से शराब पार्टी के लिए पैसे मांगे, युवक के मना करने पर दबंगों ने युवक के साथ मारपीट की। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका फुटेज बुधवार शाम को सामने आया। कोतवाली पुलिस ने मामले में तीन लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया है। टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गायत्री गार्डन के पास रहने वाले 32 वर्षीय युवक दिलीप 10 दिसंबर की रात को अपनी मां उषा के साथ शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था। तभी घर के पास अमित पाण्डे, गोलू यादव और भूपेंद्र यादव ने युवक को रोका और शराब पार्टी के लिए पैसे मांगने लगे। पैसे देने से मना करने पर तीनों आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।