अजमेर दरगाह दीवान जेनुअल आबेदीन के बेटे नसरुद्दीन चिश्ती ने बिलावल भुट्टो (पाक नेता) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता। पानी तो हिंदुस्तान ने रोक दिया है, अब खून आतंकवादियों का बहेगा, जिन्हें पाकिस्तान ने पाल-पोसकर बड़ा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को सेफ हेवन और फाइव स्टार सुविधाएं देता है। ओसामा बिन लादेन की मौत अपने आप नहीं हुई थी, उसे आपके मुल्क में घुसकर अमेरिकन फोर्स ने मारा था। हिंदुस्तान शांतिप्रिय मुल्क है, लेकिन उनके लिए जो शांति से रहते हैं। पाक प्रधानमंत्री के जांच वाले बयान पर चिश्ती ने कहा कि जांच कब तक होती रहेगी, पहले जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा- पीओके वाले बकरा ईद भारत में मनाएंगे और भारत वाले दीवाली पीओके में मनाएंगे। वो दिन आने वाले हैं। ———– अजमेर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… दरगाह दीवान का बेटा बोला-आतंकियों को चुन-चुन कर मारो:मजहब पूछ कर मारा, इंसानियत को शर्मसार किया; भीलवाड़ा समेत कई जिलों में वकीलों का प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना को लेकर राजस्थान सहित देशभर में आक्रोश है। राजनेताओं से लेकर हर वर्ग ने घटना की कड़ी निंदा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक