चक्रधरनगर में अड़बहाल के नजदीक रविवार शाम तेज रफ्तार मालवाहक से भिड़ंत में मोपेड सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर मुआवजे और ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की। मारे गए लोग पास के कुमीबहाल गांव के बताए जा रहे हैं। ये लोग किसी काम से ओडिशा के झारगुड़ा जा रहे थे। रविवार की शाम लगभग 5.30 बजे सपनई के श्याम लाल राठिया और निरंजन राठिया, कुमीबहाल के आनंद राम के साथ झारगुड़ा जाने के लिए मोपेड से निकलते थे। यह इलाका ओडिशा की सीमा से लगा है। बाइक सवार तीनों ग्रामीण अड़बहाल पहुंचे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार मालवाहक (पिकअप) ने टक्कर मार दी। हादसे में सिर में गंभीर चोट के कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।