नगर के पास हाइवे पर बीती देर रात दर्दनाक हादसे में स्कूल संचालक दंपती सहित तीन जनों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया। इस हादसे में थार की टक्कर से आगे चल रही वैन सड़क पर खड़ी पिकअप में जा घुसी। तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दंपती वैन में थे और तीसरा मृतक पिकअप चालक है। हादसे के बाद थार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना नेशनल हाइवे-56 पर निंबाहेड़ा के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई। सदर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया वैन में सवार दंपती सरवानिया महाराज नीमच मप्र निवासी लखन मालू (40)और पत्नी सरिता(36) के साथ पिकअप चालक भून्याखेड़ी मंदसौर निवासी बसंतीलाल प्रजापत (35)की मौत हो गई। पिकअप में सवार हस्तीमल पामेचा को गंभीर हालत में पहले चित्तौड़गढ़ और फिर वहां से उदयपुर रैफर किया गया। पिकअप में खराबी आ जाने से वसुंधरा मल्टी के सामने खड़ी थी। ड्राइवर संभवतया स्टेपनी बदलने या ठीक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से आई वैन पिकअप से जा टकराई। उसके पीछे आ रही थार गाड़ी ने वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, इससे वैन पिचक गई। थार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पिछले 15 दिन में जिले के विभिन्न नेशनल हाइवे लगातार इसी तरह के हादसे सामने आ रहे हैं। गत दिनों कोटा हाइवे पर बेगूं के मांडना के पास भी तीन वाहन आपस में टकरा गए थे। जिसमें बाइक से गिरे दंपती को बचाने आए 4 लोगों की मौत हो गई। गांव में ही स्कूल चलाते हैं मालू दंपती मृतक दंपती लखन और उनकी पत्नी सरिता मालू चित्तौड़गढ़ में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापस जाते समय हादसा हो गया। लखन और पत्नी सरिता अपने गांव सरवानिया महाराज में निजी स्कूल चलाते हैं। हादसे में थार और पिकअप के बीच फंसी वैन बुरी तरह पिचक गई। इस कारण पति-पत्नी को बचने का मौका नहीं मिला। पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया।


