भास्कर न्यूज | अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जत्थेदारों की नियुक्ति व हटाने को लेकर सिख संगठनों से मांगे गए सुझावों के मद्देनजर आज दल खालसा इंटरनैशनल ने अपने सुझाव एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को भेज दिए हैं। सुझावों के तहत जत्थेदारों की नियुक्ति व हटाने का विधि-विधान बनाने की मांग की गई है। सेवा नियम ऐसे बनाए जाने चाहिए, जिससे जत्थेदारों की नियुक्ति के साथ-साथ उनकी विदाई भी सम्मानजनक तौर से की जा सके। दल खालसा के प्रधान परमजीत सिंह ने कहा कि जत्थेदारों की नियुक्ति एक फिक्स समयावधि के लिए होनी चाहिए। परमजीत सिंह व कंवरपाल सिंह बिट्टू ने कहा कि एसजीपीसी द्वारा जब तक पंथ प्रमाणित जत्थेदारों की नियुक्ति नहीं की जाती तब तक एसजीपीसी द्वारा लगाए गए जत्थेदारों कुलदीप सिंह गडगज एवं जत्थेदार संत टेक सिंह धनौला की नियुक्ति को दल खालसा स्वीकार नहीं करेगा।