भास्कर न्यूज | राजनांदगांव शहर से लगे भानपुरी में दस टन लोहे के सरिया से लदा ट्रक चोरी हो गया। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। ड्राइवर ने ट्रक को आसपास तलाशने का प्रयास किया। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। इसके बाद मामले की शिकायत लालबाग थाने में दर्ज कराई गई है। लालबाग पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएस 3928 का चालक ट्रक में सरिया लेकर रायपुर से भानपुरी पहुंचा था। वह भानपुरी में झा हार्डवेयर के सामने ट्रक खड़ा कर दुकान में बिल देने गया। वापस लौटा तो मौके पर ट्रक मौजूद नहीं था। इसके बाद आसपास पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया। मामले की शिकायत के बाद लालबाग पुलिस ट्रक की पतासाजी कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग मिला है। जिसके आधार पर जांच जारी है।