दादाजी धाम मंदिर में आज दादा धूनी वाले संत केशवानंद महाराज (सांईखेडा, खंडवा वाले) की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रातः 10:00 बजे से मंदिर के गर्भगृह में भक्तों और पंडितों की उपस्थिति में अभिषेक एवं पूजन किया गया। इसके बाद अखंड धूनी में श्रीफल से हवन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और आस्था से भाग लिया। पूजन और हवन के बाद दादा धूनीवाले को विशेष प्रसाद अर्पित किया गया, जिसमें टिक्कड़, चने की भाजी और इमरती शामिल थे। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया और इस अवसर पर आयोजित आरती में भी श्रद्धालुओं ने अपनी भागीदारी निभाई।