दान के पैसे और जमीन से दयालपुर में महिलाओं के लिए बन रहा जिम

प्रवीण पर्व तरक्की की सोच हर शहरी कॉलोनी और पंचायत की है, लेकिन विचारों का बारीक फर्क सफलता की ऐसी नई रेखा खींचता है कि दूसरे इससे प्रेरणा लेते हैं। जालंधर के शहरी गांव दयालपुर की पंचायत ने सोच में बदलाव करके नई इबारत की शुरुआत कर दी है। पुरुषों को फोकस में रखकर तमाम गांव में जिम बनते हैं लेकिन दयालपुर में ऐसे नए जिम की नींव रखी गई है, जहां केवल महिलाएं कसरत कर सकेंगी। गांव के इंग्लैंड में बसे धूपर परिवार ने इसके लिए जमीन दी है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 15 लाख रुपए का खर्च आना है। सरपंच हरजिंदर सिंह राजा ने कहा कि ये परिवार अपने बुजुर्गों की याद में ये सेवा कार्य कर रहा है। गांव में महिलाओं के लिए अलग जिम बनाने के लिए इंग्लैंड बसे परिवार ने ही जमीन दी है। जिसमें बीबी दलजीत कौर, हरमनजोत सिंह धूपर व रविंदर सिंह धूपर शामिल हैं। सरबत दे भले की अरदास की गई। फिर जिम की जमीन पर बोरिंग का काम आरंभ किया गया है। सरपंच बताते हैं कि गांव में कम्यूनिटी हाल भी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए जिम बनेगा। जिम में कसरत की सारी मशीनरी उपलब्ध रहेगी। इससे पहले करीब 12-13 वर्ष से गांव के स्टेडियम में पुरुषों के लिए जिम उपलब्ध है। धूपर परिवार ने डिस्पेंसरी की सेवा करने की बात कही थी। फिर सबने विचार चर्चा करके महिलाओं के लिए जिम बनाना तय किया। ये जिम धूपर परिवार के बुुजुर्गों गुरबचन सिंह धूपर, दर्शन सिंह धूपर और सतनाम सिंह धूपर की शिक्षाओं का प्रभाव है कि मानवता के इस कार्य में अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिम में बुजुर्गों की जरूरतों का खास ख्याल रखा जाएगा। पार्क में ओपन जिम लगाने पर भी विचार चल रहा है। दयालपुर की पंचायत की योजना प्रदेश सरकार के लिए भी नया विचार पैदा करने वाली है। सरकार गांव में िजम प्रदान करती है लेकिन महिलाओं के लिए अलग से जिम बनाने की योजना पहले कभी नहीं बनी। युवा बाडी बिल्डिंग, फिटनेस और खेलों के मद्देनजर जिम में कसरत करते हैं जबकि महिलाओं तथा बुजुर्गों की जिम में जरूरतें ही अलग होती हैं। दयालपुर वासियों ने सरकारी ग्रांटों के अलावा विदेश में बसे परिवारों की मदद व खुद की जेब से सड़कें बनाईं, खेल सेंटर बनाया, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की है। इसके साथ ही श्मशानघाट की इमारत बनाई, इसमें गैस संचालित अंतिम संस्कार करने की मशीन तैयार कराई। गांव में सीसीटीवी कवरेज भी की गई है। युवाओं से नशे से बचाने के लिए प्रेरणादायक काम किए। नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों के इलाज के प्रबंध किए गए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *